हरियाणा में पाकिस्तानी झंडे लगाकर जा रहे बस को लोगों ने रोका , किया ये हाल
अति राष्ट्रवाद से पीड़ित लोगों ने बिना सोंचे-समझे एक धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी झण्डा बताकर काफी हंगामा खड़ा कर दिया। झंडे का भी अपमान किया एवं बुजुर्ग का भी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है और बिना सोंचे समझे लोग इसे शेयर कर रहे हैं । इस घटना की निंदा की जानी चाहिए और स्थानीय पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। वीडियो को देखने से ये हरियाणा का वीडियो प्रतीत हो रहा है किसी अंशु बिस्ट द्वारा अपलोड किया गया है और बस कोलकाता की दिख रही है । जो झण्डा दिख रहा है वो पाकिस्तानी झण्डा नहीं है । इस तरह के झंडे किसी उर्स के मौके पर देखे जाते हैं और इसे लगाना गलत भी नहीं है। संभवतः ये लोग किसी उर्स में शामिल होने के लिए ही जा रहे थे।
फेसबुक में वाइरल वीडियो
https://www.facebook.com/anu.bisht.581/videos/744996002375860/
https://www.facebook.com/anu.bisht.581/videos/744996002375860/
ऐसा होता है पाकिस्तानी झण्डा

लोगों को किसी भी संवेदनशील वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए यूं ही उन्माद से ग्रसित होकर शेयर करते नहीं जाना चाहिए अन्यथा मुसीबत में भी पड़ सकते हैं

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						