इस्कॉन द्वारा आयोजित भगवान श्रीकृष्ण की नगर कीर्तन में काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया
पाण्डेश्वर । कृष्ण भावनामृत संघ इस्कान द्वारा पांडेश्वर के हॉटतल्ला में भगवान श्रीकृष्ण की नगर कीर्तन के आयोजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भगवान कृष्ण और गौरांग महाप्रभु के भक्तों ने उपस्थित होकर हरे कृष्ण उत्सव में भाग लिया ।
इस अवसर पर इस्कान के महाराज ने कहा कि भगवान सर्वत्र है और हर मनुष्य में है और उनकी वाणी ईश्वर की वाणी होती है और आज पूरे विश्व को अगर कोई सद्भाव एकता भाईचारा का संदेश देता है तो वह भगवान श्रीकृष्ण का संदेश है जो हमें एकसूत्र में बांधने का कार्य करता है और हमें अध्यात्म ज्ञान लेने की जरूरत है ।
महाराज ने कहा कि हरे कृष्ण महोत्सव में श्रीश्री गौरांगो महाप्रभु की इच्छा पूर्ति के मुख्य उद्देश्य अध्यात्म को प्रचार प्रसार करना और मनुष्यों को भागवत ज्ञान देना ही भक्ति वेदान्त गीता अकादमी इस्कान का मुख्य उद्देश्य है। नगर कीर्तन पर निकले भक्तों को पतंजलि सेवाश्रम की ओर से शर्बत पिलाया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View