हर रोज सुना करता हूँ सापों की फूंकार फिर भी रहता हूँ उसी घर में — जाकिर हुसैन खान ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, गौ रक्षा वाहिनी )
हर रोज सुना करता हूँ सापों की फूँकार फिर भी रहता हूँ उसी घर में —- संयुक्त सनातन गौरक्षा के अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाकिर हुसैन खान मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क व धनबाद टाइम्स के कार्यालय पहुंचे वहीँ धनबाद टाइम्स के संपादक अरुण कुमार ने उनका स्वागत बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया अपनी बातों में जाकिर हुसैन खान ने गौ माता की रक्षा हेतु अपनी वचनबद्धता दोहराई जबकि उन्होंने गाय को अपनी माता बताते हुए कहा कि जिस गाय माता का दूध हमसब पी कर बड़े हुए आज कुछ लोग उसी को काटते हैँ ये कैसे करते हैँ लोग जबकि गाय हमारी माता हैँ और मैं गौ रक्षा वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते गाय को कटने से बचाने हेतु बचनबद्ध हूँ और कहीं भी गाय अगर कटती हैँ तो सबसे ज्यादा पीड़ा मुझे ही होती हैँ और मेरी ओर से सभी भारत के वासी से अनुरोध हैँ कि वे लोग गाय कटने का विरोध करे और अगर कोई गौ माता को काटता हैँ मुझे अवश्य सूचित करे मेरी प्रयास होगी कि कहीं भी नहीं कटे, यहाँ एक बात तो स्पष्ट हैं कि जाकिर हुसैन साहब सचमुच में एक नेक दिल इंसान हैँ क्योंकि उनकी बातों ने मुझे काफी प्रभावित किया और वे दिल और मन से भी धनी हैँ जैसा की उनकी बातों से महसूस हुआ हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क व धनबाद टाइम्स उनके कार्यों की सराहना करता हैँ और आशा करता हैँ कि वे सदा ऐसे ही गौ माता की रक्षा करते रहे
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View