मुबारक सरकारी चादर पोशी के साथ शुरू हुआ कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम)का सालाना उर्स मुबारक
लोयाबाद कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा (रहम)का सालाना उर्स मुबारक सरकारी चादर पोशी के साथ शुरू हो गया। मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के तत्वावधान में लोयाबाद मोड़ स्थित कमिटी कार्यालय से निकाली गई। चादरपोशी जुलूस में सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर गंगा यमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की। कमिटी के सदर मो० इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने अपने अपने सर पर बाबा की चादर लेकर निकले। सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ चादरपोशी कर जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग नात पढ़ते व गौस का दामन नहीं छोड़ेंगे,ख्वाजा का दामन नहीं छोड़ेंगे, अजीज बाबा का दामन नहीं छोड़ेंगे के गुंज रहे नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था।
दरबार पर मांगी गई देश के अमन व सलामती दुआएं
बाबा के दरबार पर पूरे जोश व खरोश के साथ अकीदतमंदो ने की चादरपोशी। फातेहा खानी के बाद कोरोना महामारी के खात्मे देश की एकता, अखण्डता, तरक्की व सलामती की दुआएं मांगी गई।
परियोजना पदाधिकारी ने किया मेले का उद्घघाटन
सरकारी चादरपोशी के साथ ही शाह बाबा का सलाना उर्स मेला प्रारंभ हो गया। उद्घाटन निचितपूर कोलियरी परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी जे के जायसवाल सतेंदर सिंह वेस्टमोदीडीह परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिन्हा व थानेदार चुन्नु मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर राजकुमार महतो, विजेंद्र पासवान शाहरुख खान गुलाम जिलानी,नईमउद्दीन अयूबी जमाल अंसारी रिजवान अंसारी, कारु गुप्ता शंकर केशरी ,मनोज मुखिया गणेश साव, प्रदीप गुप्ता मो० इरफान खान कैश आलम मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View