पारा शिक्षकों के समर्थन में आये पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी
आज धरने पर बैठे पारा शिक्षकों से मिलने पहुँचे झारखंड के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी-उन्होंने अपने बयान में कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन जिस तरह से पारा शिक्षकों को पीटा गया उस का हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात एवं मांग रखने का हक है, चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी कर्मचारी लेकिन धरने पर बैठे इतने दिन हो जाने के बाद भी अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं कि जा रही है।मुख्यमंत्री एवं स्थानीय मंत्री इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। सबसे दुःखद बात तो यह है कि अभी तक झारखंड के शिक्षा मंत्री का कोई भी बयान इस संबंध में नहीं आया है और ना ही कैबिनेट में कोई कोई प्रस्ताव ही लाया गया है। सरकार को चाहिए कि इनकी जो जायज मांग है, उस पर एक बार विचार करें और बातचीत की पहल शुरू करें झारखंड मुक्ति मोर्चा पारा शिक्षकों के मांगो का समर्थन करता है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

