छठ व्रतियों के लिए मूल्य दाम पर हाट बाजार खुला
रानीगंज । छठ पूजा को लेकर रानीगंज अंचल में प्रशासन की ओर से छठ घाटों की साफ-सफाई का जहाँ मुआयना की जा रही है, विधि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन शक्ति पूर्वक कार्यवाही कर रही है। वहीं दूसरी ओर छठ व्रतियों के लिए रानीगंज के अस्पताल पट्टी में एक हाट बाजार खोलकर मूल्य दामों पर हल सब्जी एवं छठ पर्व में इस्तेमाल होने वाला सामग्री दी जा रही है। जय माता दी क्लब के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि देखा जाता रहा है कि विशेषकर छठ व्रत के समय ऊंचे ऊंचे दामों पर छठ व्रत में इस्तेमाल होने वाले फल सब्जी आदि का मूल दोगुनी कर दी, तीन गुनी कर जाती रही है।
वर्तमान मंहगाई के दौर में जिस रूप से अवसर का लाभ कुछ लोग व्यवसाय उठाते हैं, उन को सबक सिखाने के उद्देश्य से हम लोगों ने या व्यवस्था की है। यह एक सेवा मुल्क कार्य है, इस प्रकार से भी हम एक दूसरे का सहयोग कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इस प्रकार का सामाजिक कार्य शुरू की है। यहाँ बता दें अच्छे किस्म का सेव ₹80 अनार ₹100 बताबी नेम ₹20 नारियल ₹40 में बेची जा रही है। यही वजह है कि सुबह से ही यहाँ छठ व्रत करने वाले परिवार के लोग का जमावड़ा यहाँ देखी जा रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View