H.M.S (CMC) परासकोल यूनिट की और से तृणमूल कांग्रेस जिला परिषद उम्मीदवार विष्णु देव नोनिया को सम्मानित किया गया।
अंडाल-: विष्णु देव नोनिया को तृणमूल कांग्रेस द्वारा जिला परिषद का उम्मीदवार बनाने के बाद एचएमएस में खुशी की लहर देखी जा रही है इसी को लेकर आज खास काजोड़ा पार्टी ऑफिस में H.M.S (CMC) परासकोल यूनिट की और से तृणमूल कांग्रेस जिला परिषद उम्मीदवार विष्णु देव नोनिया को फूलों का माला पहनाकर और गुलदस्ता देखकर सम्मानित किया गया
तो दूसरी तरफ विष्णु देव नोनिया ने परासकोल कोलियरी यूनिट लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एचएमएस जितने भी कार्य करता है वह सिर्फ मुझे ही नहीं तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद से लेकर समिति हो या पंचायत मेंबर हो और वह कहीं के भी उम्मीदवार हो उन को जिताने के लिए हर तरफ से प्रयास करें वहीं दूसरी तरफ विष्णु देव नोनिया ने पश्चिम बर्दवान जिला सभापति नरेन चक्रवर्ती, मलय घटक, और तापस बनर्जी को भी शुक्रिया अदा किया तृणमूल कांग्रेस ने एचएमएस पर भरोसा कर जिला परिषद का टिकट दिया है इसीलिए H.M.S. परिवार का भी हक बनता है कि तृणमूल कांग्रेस के हर उम्मीदवार को वह चाहे कहीं से भी खड़ा हो उसे जिताने के लिए हर तरह से H.M.S. प्रयास करेगा

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View