अमनप्रीत कौर को न्याय की मांग गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी ने निकाली रैली पुलिस आयुक्त से मिले
आसनसोल : अमनप्रीत के साथ न्याय की मांग को लेकर सोमवार को बर्नपुर गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटी के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाली तथा पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंपा. सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तु, प्रताप सिंह, बलकार सिंह ने पुलिस आयुक्त डीपी सिंह से मुलाकात किया.
सनद रह कि बीते 10 अगस्त को अमनप्रीत कौर (16) चेलीडंगाल से ट्यूशन पढकर लौटने के क्रम में गुम हो गयी. 12 अगस्त को अपकार गार्डेन इलाके से उसे अमनप्रीत का शव बरामद हुआ. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस के लचर रवैये के कारण अमनप्रीत की हत्या हुयी. उसके पश्चात् 14 अगस्त को अमनप्रीत के पाँच हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा. लेकिन परिजनों ने पुलिस के जाँच पर सवालिया निशान उठाते हुये न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे है.
सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अमनप्रीत की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी में भादवि की धारा 364(ए) का उल्लेख किया गया. इसमें दुष्कर्म तथा हत्या की धारा भी जोड़ी जाये ताकि हत्यारों को कड़ी सजा दी जा सके. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी परिजनों को सौंपा जाये.
उन्होंने कहा कि आरोपियों की रिमांड की अविध समाप्त होने के बाद 26 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन 25अगस्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. उनकी मांग थी कि पुलिस द्वारा मामले में निष्पक्ष जाँच किया जाये. जिससे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.
यह भी पढ़ें
पंद्रह लाख रुपए के लिए दोस्तों ने रची अपहरण और हत्या की साजिश , चौबीस घंटे में छः गिरफ्तार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

