गुलाबी प्रजापति का घर बारिश के कारण हुआ ध्वस्त, अंचल अधिकारी को दिया आवेदन पर नहीं मिला कोई सहयोग
चौपारण प्रखंड के तेतरिया गाँव के रहने वाले गुलाबी प्रजापति का घर बारिश होने के कारण कब का पूरी तरीके से टूट चुका है, वह असहाय एवं बेसहारा हो गए हैं। अभी लगातार बारिश एवं बीच-बीच में किसी प्रकार का तूफान आना कहीं ना कहीं गरीबों का झीना बेहाल कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को सरकार रहने के लिए आवास राशि मुहैया करवा रही है, पर गरीब इस लाभ को लेने से वंचित रह जाता है, क्योंकि गरीब के पास ना तो घूस देने के लिए पैसे होते हैं ना ही वह अपनी बात पूरी अस्पष्ट तरीके से किसी के पास रख पाते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित ग्राम तेतरिया के गुलाबी प्रजापति जो अपने एक पैर फ्रैक्चर हो जाने के कारण है, अब घर पर बैठकर सिर्फ मिट्टी का दिया ही बना पाते हैं, इससे उन्हें ना तो ठीक से खाने का हो पाता है और ना ही जीवन बसर का कोई साधन वो खरीद सकते है। बारिश के कारण जब घर पूरी तरीके से टूट गया था, तब गुलाबी प्रजापति ने अंचल अधिकारी को 11.8.2021 को आवेदन देकर मदद के लिए गुहार लगाया था, परंतु गुलाबी प्रजापति को अब तक किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पाया है। गुलाबी प्रजापति की तीन बेटियाँ हैं, एवं घर टूट जाने के कारण उन्हें रहने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View