गुटखा और पोलीथिन बेचते पकड़े गए तो होगी कार्यवाही
रानीगंज -आसनसोल नगर निगम के आदेश पर रानीगंज बाजार में प्लास्टिक तथा गुटखा बेचने वाले को गुरुवार से प्लास्टिक तथा गुटका बेचेते देखे जाने पर बोरो द्वारा कार्यवाही कि जाएगी एवं उनके प्लास्टिक एवं गुटखा जब्त कर लिए जाएँगे. बुधवार को रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा ने मारवाड़ी पट्टी, एनएसबी रोड में गुटखा बेचने वाले दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आसनसोल नगर निगम के आदेश पर 50 माइक्रोन से कम का प्लास्टिक कैरी बैग तथा प्लास्टिक बेचे जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी. साथ ही साथ उनके प्लास्टिक एवं गुटखा जब्त कर लिए जाएँगे. दूसरी ओर थर्माकोल के बने सामग्री के साथ-साथ गुटखा व पान मसाला बेचे जाने पर भी उनके सामान जब्त कर लिए जाएँगे. श्रीमती शारदा ने बताया इसके पूर्व भी दुकानदारों को गुटका और प्लास्टिक बेचे जाने पर रोक लगाने का आदेश दी गई थी पर अभी भी दुकानदार इन बातों को नहीं मान रहे हैं. इसी को देख कर बोरो द्वारा औचक निरीक्षण कर लोगों को सावधान किया जा रहा है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

