आसनसोल गुजराती रिलीफ़ सोसाइटी के इन मांगों को चेयरमैन ने तुरंत किया मंजूर , सोसाइटी ने जताया आभार
श्री आसनसोल गुजराती रिलीफ़ सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से मिले । अध्यक्ष निशांत सेठ की अगुआई में जिग्नेश पटेल, विरेश सेठ , जीतेश सेठ एवं कुनाल मेहता का छः सदस्सीय प्रतिनिधि मण्डल बुधवार 13 जनवरी को चेयरमैन से मिले । असनसोल के प्रशासनिक बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी । इसके अलावा कुछ सामाजिक कार्यों को करने के लिए अनुमति मांगी जिसकी अनुमति उन्हें शीघ्र ही मिल गयी ।
आसनसोल के कल्ला स्थित शवदाह स्थल में शेड का निर्माण गुजराती रिलीफ़ सोसाइटी द्वारा कराया गया था । इस शेड का जीर्णोद्धार करने के लिए सोसाइटी ने चेयरमैन से अनुमति मांगी । चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बिना समय गँवाए तुरत ही अनुमति प्रदान कर दी और कहा कि आप लोग नेक कार्य कर रहे हैं इसकी अनुमति मिलने में विलंब नहीं होनी चाहिए ।

इसके अलावा आसनसोल मुख्य मार्ग में गुजराती रिलीफ़ सोसाइटी ने जितने ने प्याऊ घर बनाए थे सभी का जीर्णोद्धार करने के लिए भी उन्होने चेयरमैन से अनुमति मांगी जिसकी अनुमति उन्हें शीघ्र ही मिल गयी ।
अमरनाथ चटर्जी का आभार जताते हुये प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष निशांत सेठ ने कहा कि चेयरमैन ने हमारी बातों को ध्यान से सुना और हमारे अनुरोध को तुरंत ही स्वीकार कर लिए इसके लिए समस्त गुजराती समाज उनका आभारी है । हमारी सोसाइटी हमेशा ही सामाजिक कार्यों में आगे रहती है । प्रशासन की ओर से सहयोग मिलने से इन सामाजिक कार्यों में और भी गति आएगी ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View