विद्यालय में पाइप लाइन बिछाने के कार्य पर लोगों रानीगंज ग्रीन क्लब की सराहना की

रानीगंज ग्रीन क्लब ऑफ़ रानीगंज की ओर से गुरुवार को रानीगंज के वार्ड नंबर 34 के सूरमा पाड़ा स्थित शिशु शिक्षा निकेतन में क्लब की ओर से विद्यालय में की गई पाइप लाइन की व्यवस्था का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद (शिक्षा )अंजना शर्मा ने किया। जबकि इस मौके पर मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दिबन्दू भगत पार्षद मोइन खान संस्था के अध्यक्ष मंजू गुप्ता सचिव राजेश सिंह कैलाश मोदी बलजीत सिंह उत्पल घोष मनोज साव अरविंद कनोडिया रिया सेन मुनमुन मित्रा नीता कनोडिया प्याली बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । इस मौके पर मेयर परिषद सदस्य अंजना शर्मा ने दुख प्रकट करते हुए कहा विद्यालय काफी बदहाल स्थिति में है, एवं इस विद्यालय मैं इंफ्राष्ट्रक्चर की काफी कमी है । हम लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को आदेश दिया है कि वह विद्यालय के समस्याओं को लिखकर आसनसोल नगर निगम को दें ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके।
विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने से काफी दिनों से विद्यार्थियों को दिक्कत हो रही थी . क्लब की सदस्य मंजू गुप्ता ने बताया कि वे हर समय सामजिक कार्यों के लिए आगे रहते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने क्लब से आवेदन किया था कि उनके विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पानी के पाइप लाइन की व्यवस्था की जाए जिसे रानीगंज के जाने माने चिकित्सक रमाकांत गुप्ता के आर्थिक सहयोग से पूरा किया जा सका है. विद्यालय के शिक्षकों एवं स्थानीय अभिभावकों ने क्लब के इस कार्य की सराहना की.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View