सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सरकारी अस्पतालों को गाउन एवं पीपी कीट दान किया गया
रानीगंज । रानीगंज के उद्योगपति सह सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने रानीगंज अंचल के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के इलाज के दौरान पहनने के लिए गाउन तथा पीपी कीट प्रदान किया । रानीगंज के बेलुनिया स्थित ग्रामीण प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जयदर्थ मंडल मंडल के हाथों 100 गाउन प्रदान किया गया । अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने गाउन एवं पी पी कीट ग्रहण कर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया। चौधरी ने यह सामाग्री मण्डलपुर स्थित बाबा स्ट्रक्चरल प्राइवेट लिमिटेड स्थित ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 गाउन तथा 25 पीपी कीट स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश बेसरा को यह पीपी कीट तथा गाउन प्रदान की गयी। बहादुरपुर स्थित ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट सायन्तान कुमार के हाथों 100 गाउन प्रदान किया गया।
इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया लगभग सभी सरकारी अस्पतालों का अवस्था काफी खराब है। इन अस्पतालों को सुव्यवस्थित करने के लिए अंचल के उद्योगपतियों को आगे आने की आवश्यकता है, अगर सभी कारखाने के मालिक अपने स्तर से थोड़ी-थोड़ी मदद इन सरकारी अस्पतालों को कर दें तो इन सब इन अस्पतालों व्यवस्था काफी अच्छी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बेलुनिया स्थित सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सक ने अस्पताल परिसर के सफाई करने की एक मशीन की आवश्यकता बताई है , जिन्हें पूरा करने का चेष्टा मैं अपने स्तर से करूंगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View