सरकारी कर्मचारी फेडरेशन ने किया हड़ताल का विरोध
सालानपुर क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के के तत्वाधान में मंगलवार को सालानपुर तृणमूल कार्यालय में बंद के विरोध में सवाददाता समेलन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से बुधवार को आल ट्रेड यूनियन द्वारा महगाई,एनआरसी तथा सीएए को लेकर बुलाई गयी बंद का विरोध कर सभी ने कार्य करने का संकल्प लिया । फेडरेशन के कर्मियों ने कहा वे सभी लोग एनआरसी सीएए एवं महगाई विरोधी है, किन्तु बंद किसी भी समस्या का समाधान नहीं है ।
राज्य के बंद होने से सरकार को राजस्व की हानि होगी जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगी कुल मिलकर पहले से ही महगाई झेल रही जनता को और भी कठिनाई होगी । इसी लिए बंद को किसी भी हाल में सफल होने नहीं दिया जायेगा ।
मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान, तृणमूल महासचिव भोला सिंह, स्वास्थ्य कार्यालय कर्मी असीत घोष, सत्यनारायण रॉय, संगीता बसु, बनानी चौधरी, अरिंदम चटर्जी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected

