गूगल को अब लगी गर्मी , डूडल बना कर कहा “हैप्पी समर-2019”

21 जून को गूगल द्वारा जारी किया गया डूडल

भारत में अब जबकि गर्मी अपने आखिरी चरण में है, मानसून का प्रवेश हो चुका है और कई जगहों में बारिश शुरू भी हो चुकी है है तो अब गूगल ने गर्मी की शुभकामनाओं के साथ डूडल जारी किया है । इस बार गर्मी ने  भारतियों को जितना सताया है उस हिसाब से “हैप्पी समर ” कहना तो जले पर नमक छिड़कने के समान है ।    21 जून को गूगल ने हैप्पी समर 2019 का डूडल जारी किया है जबकि 21 जून को पूरी दुनिया अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी । जाहिर है गूगल ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस से ज्यादा गर्मी को महत्व दिया है वह भी तब जबकि अब बरसात शुरू होने वाली है ।

गूगल के अनुसार गर्मी की अवधि

गूगल के अनुसार 21 जून से गर्मी शुरू होती है और 23 सितंबर तक चलेगी । गूगल ने इस अवधि को गर्मी का मौसम कहा है जबकि भारत में अवधि को बरसात का मौसम कहते हैं।

 

Last updated: जून 21st, 2019 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।