उच्च माध्यमिक परीक्षा के घोषित हुये परिणाम रानीगंज के सभी स्कूलों के अच्छे रहे परदर्शन
सोमवार को पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक बोर्ड के घोषित परिणाम मैं रानीगंज बॉयज हाई स्कूल के कुल 188 परीक्षार्थियों में 168 ने परीक्षा पास किया। सर्वाधिक नंबर आर्ट्स संकाय के अमित पाल को 455 अंक मिले ।जबकि कॉमर्स विभाग के अंकित दास को 428 वहीं साइंस विभाग के अरित्र कोनार को 477 अंक मिले।
रानीगंज गाँधी मेमोरियल बालिका विद्यालय के कुल 133 परीक्षार्थियों में 128 ने उत्रिनिता पाई। साइंस संकाय में अनुश्री बक्शी को 428 अंक मिले, जबकि कला संकाय में रिम्पा मंडल को 454 अंक प्राप्त हुए।
सेआरसोल राज हाई स्कूल कुल 138 परीक्षार्थियों में 105ने सफलता अर्जित किये। सर्वाधिक अंक आर्ट्स विभाग के अक्षय चंद्र चटर्जी को 459 मिले। जबकि साइंस विभाग के छात्र अंजन राय को 420 अंक मिले ।
जमुनामई बालिका विद्यालय के कुल 61 परीक्षार्थियों में 31 परीक्षा पास की। सर्वाधिक नंबर कला विभाग के मेघा दास को 451अंक मिले।
राम गोपालसराफहाई स्कूल कुल 103 परीक्षार्थियों में 90 ने सफलता पाई ।साइंस विभाग के मानस दास को सर्वाधिक अंक 404 अंक मिले ।जबकि कला विभाग के छात्र रिताश बावरी को 456 अंक प्राप्त हुए।
वही हिंदी स्कूलों में बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर के कुल 250 परीक्षार्थियों में 224 ने परीक्षा पास की। सर्वाधिक अंक कॉमर्स विभाग के नाज प्रवीण को 388 अंक मिले ।जबकि कला विभाग की छात्रा कचंन कुमारी को 366 अंक प्राप्त हुए।
दुर्गा विद्यालय के कुल 133 परीक्षार्थियों में 112 ने सफलता अर्जित किये सर्वाधिक अंक किशोर कुमार खत्री कला विभाग के छात्र को 367अंक मिले।
जेके नगर हाई स्कूल के कुल 222 परीक्षार्थियों में 171 ने उत्तऋणीता पाई ।सर्वाधिक अंक सनाय चटर्जी को 407 अंक मिले ।वह कला संकाय का छात्र है।
मारवाड़ी सनातन विद्यालय के कुल 221 परीक्षार्थियों में 195 ने सफलता अर्जित किए। साइंस विभाग में संदीप शर्मा को सर्वाधिक अंक 386 अंक मिले। जबकि कॉमर्स विभाग के रौशन वर्णवाल को 426 अंक प्राप्त हुए ।वही कला विभाग के फुरकान अली को 421 अंक प्राप्त हुए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View