पुलिस को बड़ी सफलता, दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा

बोकारो -बोकारो पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए दोनों के पास से पिस्टल और गोलियॉ भी बरामद की। बालीडीह थाना तथा पिन्ड्राजोडा थाना के संयुक्त प्रयास से आज रेल फाटक से बनसिमलि जाने वाले रास्ते में पुलिस ने कुख्यात अपराधी सर्फुद्दिन अंसारी उर्फ बाटला को धर दबोचा, जिसपर जिले के कई थानों में अनेकों मामले दर्ज है. गत दिनो पिन्ड्राजोडा थाना क्षेञ में बमबाजी कर दहशत फैलाने जैसे कार्य को अंजाम देने में सरफुद्दीन अंसारी की संलिप्तता सामने आई थी. वह एक सजायाफ्ता मुजरिम भी है.
बालीडीह पुलिस ने ही शहर के कुख्यात अपराधि चन्द्रदीप यादव को गिरफ्तार किया, जो भयंकर कुख्यात अपराधी अम्रेन्द्र गीरोह का सक्रिय सदस्य है. पुलिस ने मौके से पॉच चक्र की स्वचालित एक पिस्तौल (सक्रिय) व गोलियॉ बरामद की है. गिरफ्तार अभियुक्त बोकारो सहित धनबाद, पुरूलिया तथा आसपास के क्षेञो में अपराधियों गतिविधियों में सक्रिय था और सेक्टर चार थाना क्षेञ में हुई एक हत्या में सजा भी काट चुका है. पुलिस इन गिरफ्तारियो को एक बडी सफलता मान रही है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View