जीएम एम.कुमार का तकनीकी निदेशक पद पर चयन
पांडेश्वर -सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार को तकनीकी निदेशक पद के लिये हुए साक्षत्कार में सफल होने और डब्ल्यूसीएल के तकनीकी निदेशक पद पर चयन होने पर पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि एक योग्य और कर्मठ अधिकारी को उसके कार्य और अनुभव का इनाम मिला है. सलानपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक और सहपाठी अनुराग कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि मनोज शुरू से ही मेधावी और तेज था
और कार्य करने का उसका अलग अंदाज था, जिससे उसका पुरस्कार मिला है. झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अभिजीत मलिक ने भी मनोज कुमार का चयन तकनीकी निदेशक पद पर होने से खुशी जताई है, जबकि पांडेश्वर क्षेत्र में जीएम रह चुके मनोज कुमार के साथ कार्य कर चुके अधिकारियों क्षेत्रीय अभियंता डीके सिन्हा, वित्त प्रबंधक स्वपन घोष, चिरंजीव देवनाथ ने भी मनोज कुमार को तकनीकी निदेशक के लिये सलेक्शन होने पर खुशी जताई है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View