कोयला उत्पादन और उत्पादकता को लेकर जीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
पंडावेश्वर। कोयला उत्पादन और उत्पादकता को लेकर पंडावेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार संध्या समय बैठक हुई ,जिसमें क्षेत्र के सभी कोलियरियों के अधिकारी समेत एजीएम एके आनन्द समेत सर्वेयर उपस्थित थे ,बैठक में महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में क्षेत्र की स्थिति कोयला उत्पादन में बहुत खराब है और हमलोगों को जो लक्ष्य मिला है ,उस लक्ष्य के आसपास पहुँचने की जरूरत है तभी हम पंडावेश्वर क्षेत्र को बचा सकते है।
महाप्रबंधक और एजीएम ने कोलियरी अधिकारियों से उनकी खदान की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये राय जानी ,दोनों अधिकारियों ने 31 मार्च 2022 के पहले तक पंडावेश्वर क्षेत्र को कोयला उत्पादन में एक समानजनक स्थिति तक पहुँचाने के लिये सभी अधिकारी सहयोग करे ,महाप्रबंधक किशोर कुमार ने अधिकारियों से कहा कि सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा है कि सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन बढ़ाये ,उत्पादन के कार्य आने वाली सामग्री की कमीं नहीं होगी ,इसलिये सभी कोलियरी अधिकारी कोयला उत्पादन बढ़ाने पर फोकस करे और जिस सामग्री की आवश्यकता हो उसकी सूचना दे लेकिन कोयला उत्पादन बढ़ाये ,बैठक में डीजीएम अनिल कुमार ,कृष्णा प्रसाद ,प्रदीप विश्वास ,प्रबंधक अनिल कुमार ,इस्ताक अहमद ,पीके पटनायक ,क्षेत्रीय अभियंता हलधर रजक आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

