रूपनारायणपुर में खुली “जेनेरिक आधार” कि दवा दुकान, 80% कम कीमत में मिलेगी दवाइयां
सालानपुर। सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर में रविवार जेनेरिक आधार की दवा की पहली दुकान का उदघाटन सालानपुर बीडीओ अदिति बसु द्वारा किया गया।
शहर के एमएस लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर में अब जेनेरिक दवाई करीब 80 प्रतिशत काम कीमतों में मिलेगी,
जिससे कई गरीब परिवारों को फायदा होगा। रविवार सुबह बीडीओ अदिति बसु ने दीप प्रज्वलित कर जेनरिक दवा दुकान का उदघाटन किया।
दवा दुकान संचालक सुकांत भौमिक ने कहा आज वैश्विक स्तर पर जहां एक गरीब परिवार इलाज और महंगी दवाइयां नहीं खरीद पाने की स्थिति में अपने मरीजों को जान गवाने की हालात पर मजबूर छोड़ देता है,
वहीं टाटा समूह के सहयोग से जेनेरिक आधार दवा कंपनी के द्वारा 80 प्रतिशत की कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध करा कर मरीजों की जान बचाने के साथ उनके परिजनों को आर्थिक सहूलियत दिलाने में कारगर साबित हो रही है,
जिसका लाभ अब यह के जनता को भी मिलेगी।

Copyright protected