इसीआर के महाप्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण
धनबाद । पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा शनिवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पहुँचे। जहाँ उन्होंने रेल परिचालन तथा सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी लेते हुए स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से रेलवे के बाहर आने पर खुशी जताई।
मौके पर धनबाद रेल मंडल प्रबंधक आशीष बंसल, डीसीएम सूचि सिंह समेत कई अधिकारी निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ दिखे। महाप्रबंधक ने जगह-जगह पर हर एक पहलू को गम्भीरता से देखते हुए पूछताछ करते हुए देखे गए।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि धनबाद रेल मंडल वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट से बाहर निकलता दिख रहा है। स्टेशनों में यात्रियों की रौनक बढ़ी है। जबकि माल ढुलाई भी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक रेल यात्रियों की सुरक्षा प्रबंध को बारीकी से देख रहे हैं। उनका पूरा फोकस है कि कैसे धनबाद रेल मंडल अपने आर्थिक लक्ष्य को पूरा करें तथा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया करावे और धनबाद रेलवे के मान और सम्मान में बढ़ोत्तरी हो

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View