सरकारी सामुदायिक भवन पर गौतम डेकोरेटर का कब्जा, किराया वसूल रहे अवैध मालिक
धनबाद सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह बसस्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर समीप विधायक मद से निर्मित लाखों खर्च से निर्मित भवन में गौतम डेकोरेटर का कब्जा । बताते चलें कि झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी के द्वारा वर्ष 2007-08 में योजना संख्या 314 प्रकालित राशि दो लाख इकीस हज़ार रुपए की लागत से निर्मित भवन पर पाथरडीह लोकोबाज़ार के गौतम डेकोरेटर ने कब्जा जमा रखा हैं और कर रहे हैं लाखों का कारोबार।
समुदायिक भवन कब्जा होने से स्थानीय लोगों को शादी बिबाह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम करने में दूसरे जगह भवन लेना पड़ता हैं जिससे उनके ऊपर आर्थिक बोझ पड़ता हैं या घर से दूर किसी विद्यालय ,होटल ,भवन में कार्यक्रम आयोजन करना पड़ता हैं। अब देखना यह हैं ज़िला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती हैं। झरिया अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही की जाएगी । नया समुदायिक भवन निर्माण और संबंधित जानकारी अभी धनबाद नगर निगम देख रही हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View