46 उज्जवला योजना एवं 116 आयुष्मान भारत , लाभुकों के बीच वितरण किया गया
“स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन” के नारों के साथ बीते रविवार को झरिया के ऐना में भाजपा नेता अभिषेक सिंह के अगुआई में 46 उज्जवला योजना एवं 116 आयुष्मान भारत , लाभुकों के बीच वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह शामिल हुए।
अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हम और हमारे टीम के सदस्यगण लगातर लोगों के बीच सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाया रहे हैं,उसी क्रम में आज का कार्यक्रम में भी आयोजित किया गया था और आगे भी हम विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाने का कार्य करेंगे .

भाजपा नेता विनय सिंह ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नरेंद्र मोदी जी की भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। योजना के शुरू होने के वक्त एलपीजी कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से संबंधित महिलाओं के नाम पर दिया जाना तय किया गया था लेकिन अब इस योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा,इससे लोगों का जीवन बेहतर होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेज बहादुर सिंह, आकिब खान,राजेश बाउरी,सज्जाद मंसूरी,मेघु यादव,शुभम चौबे,अमन सिंह,दीपक बाउरी शुभम सिंह आदि लोग सक्रिय थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View