पत्रकार ने यूँ मनाया अपनी बेटी का मुंह-जुट्ठी अनुष्ठान
पत्रकार काजल मित्रा ने अपनी बेटी की मुह-जुट्ठी को काफी सादे तरीके से मनाया और समाज को एक सन्देश देते हुए, जरूरतमंदो में गरम वस्त्र वितरण किये. काजल मित्रा ने बताया कि उनकी बेटी का मुह-जुट्ठी का कार्यक्रम को लेकर वह काफी प्रसन्न थे, लेकिन उन्होंने यह कार्यक्रम आम और गरीब लोगों के साथ मनाने का निर्णय लिया. काजल ने अपनी बेटी के कार्यक्रम में क्षेत्र के जरूरतमंदो को बुलाया उन्हें भोजन कराया और शर्दी के मौसम को देखते हुए गरम वस्त्र भी प्रदान किये.
काजल ने कहा कि पत्रकारों का कार्य सिर्फ समाचार संकलन करने तक सिमित नहीं होता है, वो भी समाज का हिस्सा होते है और उन्हें भी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए. काजल के इस सोच ने समाजक को एक नई दिशा प्रदान की है. यदि इसी प्रकार छोटे-छोटे अवसरों पर लोग सामाजिक जिम्मेवारियों को निभायेगे तो यकीन मानिये समाज से दरिद्रता समाप्त हो जाएगी.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

