गंगा स्वच्छता पखवाड़ा नमामि गंगे योजना के तहत आज की गई गंगा आरती
धनबाद। “राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन” के तहत 16 से 31 मार्च तक “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान प्रमुख जलस्रोतों के तटो/घाटों पर श्रमदान, प्रतियोगिताएं, वृक्षारोपण, गंगा चौपाल सहित विभिन्न सांस्कृतिक तथा जगरुकतापरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए तथा जलस्त्रोतों के तटों/घाटों को स्वच्छ बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस संबंध में निदेशक, एनईपी ने बताया कि निरसा प्रखंड के बरबेंदिया घाट पर रंगोली प्रतियोगिता तथा गंगा आरती का आयोजन किया गया, पूर्वी टुंडी प्रखंड के रूपन पंचायत में गंगा आरती की गई, गोविंदपुर प्रखंड के परासी पंचायत अंतर्गत भूतिया नदी के घाट पर रंगोली प्रतियोगिता की गई तथा गंगा आरती का आयोजन किया गया बाघमारा प्रखंड में जल स्त्रोतों के घाटों पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी कई सांस्कृतिक एवं जागरूकतापरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View