स्वतंत्रता संग्रामी रानीगंज भी आए थे: विमल गुप्ता
रानीगंज। स्वतंत्रता संग्रामी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 में वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आज पूरे देश में जहाँ उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। स्वतंत्रता संग्रामी रानीगंज में भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से उनके जन्मदिन का पालन की गई।
वैसे भी स्वतंत्रता संग्रामी नेताजी का चरण स्पर्श रानीगंज में भी हुआ था। यहाँ वह आए थे और जनसभा भी किए थे। तत्कालीन यहाँ के युवा वर्गों को देखकर उनके उत्साह को देखकर उन्होंने खुशी भी जताई थी।
12 दिसंबर 1933 के दोपहर लगभग 1:00 बजे नेताजी रानीगंज के स्वर्गीय डॉक्टर ज्योतिष चंद्र घोष के घर चूड़ीपट्टी में स्वतंत्रता संग्रामी चित्तरंजन दास के साथ आए थे। वह ट्रेन से ही आए थे और रानीगंज स्टेशन पर ही उनका भव्य स्वागत किया गया था। जिसमें प्रमुख रूप तत्कालीन समाज सेवी ज्योतिष बाबू एवं स्वर्गीय मोती देवी। उनके घर पर ही उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था ।
इसका प्रबंध एवं आमंत्रण मारवाड़ी समाज के स्वर्गीय जगन्नाथ झुनझुनवाला ने किए थे। इसके ऊपरांत दोपहर 4:00 बजे रानीगंज के आलू गोरिया मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया था। यहाँ उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए युवा वर्गों के उत्साह को देखकर प्रसन्न हुए थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

