साहिबगंज व्यवहार न्यायालय वार रूम में मुफ्त रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर का हुआ आयोजन
साहिबगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में साहिबगंज व्यवहार न्यायालय स्थित परिसर वार रूम में मुफ्त कोरोना जाँच रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को शिविर में सौ लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें 6 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वंशीधर तिवारी ने बताया कि झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर इस वार रूम की स्थापना की गई है। जिसमें कोविड-19 से संबंधित मेडिकल सुविधा, आवश्यक सलाह, सहायता, दवा आदि निःशुल्क उपलब्ध है।
सहायता के लिए वार रूम के हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध
वार रूम में लोग अपना ऑक्सीजन लेबल की जाँच ऑक्सिमीटर के द्वारा करवा सकते हैं। लोग सहायता के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर 9471521726, 8674221281, 6299852709 पर फोन कर परामर्श ले सकते हैं ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आगे कहा कि जिला में फैल रहे इस संक्रमण को टेस्टिंग के जरिये और सरकारी गाइडलाइंस का पालन कर इस चेन को तोड़ा जा सकता है ।
◆ -6287590758, 9006963963, 06436356485, 0643622210 ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

