वाहन चालकों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच
साहिबगंज -राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार जिले के जिरवाबाड़ी थाना के समीप वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य बीपी, ब्लड शुगर एवं नेत्र जाँच की किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत कुल 42 वाहन चालकों का जाँच किया एवं यह दिनांक 02/02/2021 को भी स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच अभियान चलाया जायेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत 68 वाहन चालकों का काउंसलिंग कर उन्हें हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया की वह सड़क नियम का पालन कर कैसे समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन कर सकते हैं।
जिला प्रशासन एवं सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त सहयोग से चलाए जा रहे 32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि भविष्य में लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं जानमाल की क्षति कम हो सके।
जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि शिविर में आकर अपनी स्वास्थ्य जाँच करा लें तथा स्वस्थ चालक बनकर आप अपनी तथा दूसरों की भी रक्षा करें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

