लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान में रसोइयाधमना टॉल प्लाजा पर निःशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान में रसोइयाधमना टॉल प्लाजा पर निःशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन श्री धीरज भारती, परियोजना निदेशक, NHAI के द्वारा किया गया। श्री भारती ने कहा कि आंखों की उचित देखभाल से बहुत हद तक सड़क पर होनेवाली दुर्घटना को रोक जा सकता है। इसलिये सभी वाहन चालक खासकर व्यवसायिक वाहन चालक अपनी आँखों का जाँच करवाएँ। इस जांच शिविर में लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल से प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, विकांत सिंह, अभिनव कुमार, राजू रजक, संजय राज एवं पैरामेडिकल स्टूडेंट्स का योगदान सरहनीय रहा। इस एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर में श्री धीरज भारती, परियोजना निदेशक एवं राजीव दुबे, मिश्रा जी, पांडेय जी, दुबे जी, महेश जी और सभी स्टाफ साइड इंजीनियर कलीम जी, अकाउंटेंट अमन जी एवं भारतीय राष्ट्री राजमार्ग प्राधिकरण के सभी स्टाफ तथा सिक्स लेन निर्माण में लगी राजकेशरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे। टॉल प्लाजा का प्रबंधन कर रही पाथ इंडिया के प्रवीण कौशिक एवं उनकी टीम का ओर सहयोग रहा। इस पूरे कार्यक्रम में अस्पताल कर्मीयों द्वारा लगभग 150 व्यवसायिक वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र जांच कर दवा एवं चश्मा दिया गया, साथ हो सभी टॉल प्लाजा कर्मियों का भी नेत्र जांच किया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

