तीरथ पुस्तकालय में मुफ्त कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर
रानीगंज । रानीगंज तिलक पुस्तकालय में निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद खेतान ने किया । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामअवतार बाजोरिया की स्मृति में उनके पुत्रों ने यह पहल शुरू की है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे यहाँ कंप्यूटर की विभिन्न ट्रेनिंग ले पाएंगे एवं उनमें शिक्षा का विकास होगा।
तिलक पुस्तकालय के मैनेजिंग कमिटी के पदाधिकारी प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि रानीगंज का तिलक पुस्तकालय काफी प्राचीन है एवं रानीगंज शहर का धरोहर माना जाता है। बहुत दिन से लोगों की मांग थी कि जरूरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की व्यवस्था शुरू की जाए जिसकी शुरूआत आज से कर दी गई है। इस अवसर पर शिक्षा बिंद विश्वनाथ शराफ रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण भर्तियाँ प्रमुख उपस्थित थे।

Copyright protected