होमगार्ड जवान से फर्जी SSP बनकर ठगों ने उड़ाए ₹80,000
मधुपुर (झारखंड)। देवघर जिला के मधुपुर में साइबर ठगों ने एक होमगार्ड जवान को फर्जी एसएसपी (SSP) बनकर अपने जाल में फंसा लिया और उनसे ₹80,000 रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने जवान को उनके बेटे को जेल भेजने की धमकी देकर यह धोखाधड़ी की।
पूरा मामला: बेटे की गिरफ्तारी का झांसा
* शिकार: विनोद कुमार ठाकुर, होमगार्ड जवान, निवासी बड़ा शेखपुरा, मधुपुर थाना क्षेत्र।
* ठगी का तरीका: ठगों ने जवान को फोन कर खुद को एसएसपी बताया।
* धमकी: उन्होंने जवान से कहा कि उनका बेटा कोलकाता में एक लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में है।
* फिरौती: बेटे को जेल जाने से बचाने के लिए ठगों ने एक लाख रुपये की तत्काल मांग की।
घबराकर जवान ने ट्रांसफर किए पैसे
बेटे की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित होमगार्ड जवान विनोद कुमार ने बिना किसी सत्यापन के ठगों द्वारा बताए गए दो अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹80,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
ऐसे हुआ ठगी का खुलासा
* पैसे ट्रांसफर करने के बाद जब जवान ने ठगों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो वह स्विच ऑफ मिला।
* इसके बाद, उन्होंने अपने बेटे से संपर्क किया, जिससे पूरी सच्चाई सामने आई कि उनके बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
* जवान को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
होमगार्ड जवान विनोद कुमार ठाकुर ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत मधुपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की तकनीकी टीम (Technical Team) को सक्रिय कर दिया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

