कोयम्बटोर–आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन , चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी
यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु कोयम्बटोर और आसनसोल के बीच कोयम्बटोर–आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (06017/06018) चार(4) अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
06017 कोयम्बटोर–आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07.12.2019 से 28.12.2019 के बीच (4फेरे) प्रत्येक शनिवार को 21.45 बजे कोयम्बटोर से रवाना होगी और यात्रा के तीसरे (03रे) दिन 10.30 बजे आसनसोल पहुँचेगी।
06018 आसनसोल–कोयम्बटोर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09.12.2019 से 30.12.2019 के बीच (4फेरे) प्रत्येक सोमवार को 19.30 बजे आसनसोल से रवाना होगी और यात्रा के तीसरे (03) दिन 15.00 बजे कोयम्बटोर पहुँचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में आद्रा,भुवनेश्वर,खोरधा रोड, विजियानगरम ,राजामुन्ड्री, पेराम्बुर, काटपाडी और जोलारपेट्टी स्टेशनों से होकर चलेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

