मृत्तक बिरजू राणा के आश्रितों से मिलने नावागढ़ पहुँचे पूर्व विधायक
बीते दिनों रामपुर पंचायत के नावागढ़ निवासी बिरजू राणा का मुम्बईं में मौत हो गया था। असामयिक मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने नावागढ़ पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव। घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि बिरजू राणा के मौत खबर सुनकर काफी मर्माहत हूँ। पीड़ित परिवार को हर सभव मदद करूँगा। पूर्व विधायक ने मृतक के पिता व पुत्री से घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी लिया। मालूम हो कि बिरजू राणा अपने सपरिवार मुम्बईं में रहकर जीवकोपार्जन कर रहे थे। बिरजू राणा बीमार पड़े और ईलाज के दौरान मौत हो गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सीताराम साहू, सुनील सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजाधर प्रसाद, जीप प्रतिनिधि सुधीर कौशल, सिकेन्द्र कुमार राम, अनुज सिन्हा, विनोद यादव, कैलाश यादव, अशोक पासवान, मनोज कुमार, रणधीर कुमार, विवेक कुमार, देवकी राणा, दिनेश सिंह, रामदेव सीज, गौतम सिंह, मनोज चंद्रवंशी सहित अन्य।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View