चादरपोशी को हजरत सैय्यद अब्दुल अजीज शाह बाबा के मजार शरीफ में पहुँचे पूर्व मंत्री जलेस्वर महतो
लोयाबाद में अवस्थित कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैय्यद अब्दुल अजीज शाह बाबा के मजार शरीफ पर शनिवार की देर रात में चादरपोशी करने के लिए पूर्व मंत्री जलेस्वर महतो पहुँचे । बाबा के दरबार पर उन्होंने कोयलाञ्चल के तमाम लोगों की खुशहाली तरक्की व कमिटी की तरक्की के लिए दुआएं मांगी । उन्होंने कहा कि वे बाबा के दर पर कई सालों से माथा टेकने के लिए आते रहते हैं।
इस दरबार में मांगने वालों को मिलता है। उन्होंने कहा कि मजार शरीफ के अंदर जाने के बाद सुकून मिलता तो है ही लेकिन पिछले छह सालों के अंदर दरबार को जिस तरह आकर्षक बनाया गया है वह देखते ही बनती है इसके लिए मुस्लिम कमिटी के तमाम पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। यह दरबार भाईचारे का संदेश भी देता है। यहाँ पर सभी संप्रदाय के लोग माथा टेकने आते हैं। इससे पहले कमिटी के पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया।
मौके पर कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री मो० असलम मंसूरी, राज कुमार महतो, शाहरुख खान, नईमउद्दीन अयूबी, गुलाम जिलानी , मो० आजाद आसवी, डब्लू पासवान , कारु गुप्ता, शाहीन शम्स आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View