पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें करती है करवाचौथ व्रत -मुखिया झापा

हर साल कार्तिक मांस के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सुहागिनें अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती है। इस दिन को करवाचौथ कहते है, उक्त बातें करवाचौथ के अवसर पर सुहागिनों के नाम संदेश में झापा मुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी ने कहा, मती देवी ने कहा कि रात में चांद का दीदार करने और चलनी से पति का चेहरा देखने के बाद सुहागिने व्रत तोड़ती है।

इस अवसर पर झापा मुखिया सह प्रधान पूर्णिमा देवी ने झापा पंचायत की सभी सुहागिनों को करवाचौथ की शुभकामना देते हुए, उनके पति की दीर्घायु रहने की कामना भगवान से की है, इस अवसर पर झापा पंचायत की वार्ड सदस्य ज्योति देवी, सरिता देवी, आरती कुमारी मुनिया देवी, सावित्री देवी, बिजुलिया देवी, गायत्री देवी, आरती देवी पार्वती देवी,”ग्राम सभा के पुष्पा देवी, कांति देवी, संगीता देवी, योगिता देवी, गीता देवी, सरिता सहित कई सुहागिनें शामिल है।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।