रविवार को फाइनल मुकाबला
कल्याणेश्वरी। लेफ्ट बैंक प्रगतिशील क्लब के तत्वावधान में लेफ्ट बैंक प्राइमरी स्कूल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शानिवार को कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें 8 विजय टीम को क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित हुए। रविवार को जूनियर टीम का फाइनल तथा सीनियर टीम का सेमी फाइनल और फाइनल खेला जाएगा।
शानिवार को खेल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल ने किया जिसके पूर्व अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रगतिशील क्लब के झंडात्तोलन के साथ राष्ट्र गान गाया गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में सुक्रवार को कुल 16 टीमों ने भाग लिया जबकि शानिवार को 32 सीनियर टीम ने भाग लिया । मुख्य अतिथि पलाश मंडल ने कहा कि प्रगतिशील क्लब ने सराहनीय कार्य किया है। खेल से मन मस्तिष्क और शरीर का सही विकास होता है। उन्होंने सभी टीम कप्तानों को खेल के लिए शुभकामनाएँ दी।
क्लब के सचिव दीपक सिंह ने कहा कि सभी टीमों के लिए मुफ्त इंट्री रखी गयी है। रविवार को फाइनल मुकाबला होगा जिसमें प्रथम विनर और रनर को ट्रॉफी कप प्रदान किया जाएगा। मौके पर डीवीसी हायर सेकंडरी स्कूल प्रधनाध्यपक जनातोष हलदर, लेफ्ट बैंक प्राइमरी स्कूल प्रधनाध्यपक प्रभात घोष, मनोज तिवारी, रामचंद्र साव, मोबिन खान, सशिभूषण प्रसाद, अक्षय लायक, निमाई रॉय, आशीष राम, राजीव सिंह, दीपक बेसरा, भोला साव, अजित सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

