तिराट ग्राम पंचायत के संसद पाँच में फुटबाॅल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों को आज समाज में मिलकर चलने के लिए विभिन्न तरीके से समाज सेवी, संस्था और समाज के प्रबुद्ध लोगों को पहल करनी पड़ती है। आदिवासी समाज आज भी अपने आप को समाज में शामिल होने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने में असहज महसूस करती है। राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारे कार्यक्रम के द्वारा उन्हें मुख्यधारा में लाया जा रहा है।
तिराट ग्राम पंचायत के संसद पाँच में कोरोना महामारी के समय फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के सोलह टीमों ने भाग लिया,प्रत्येक खिलाड़ी अपने खेल कौशल से लोगों का खूब मनोरंजन किया। सभी टीम के खिलाड़ियों का अपना-अपना यूनिफॉर्म था।
अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय किया गया और खेल का शुभारंभ किया गया। अंत में पुर्नोतो धौड़ा बाराबनी की टीम चांद धौड़ा रानीसायर की टीम को हराकर विजयी हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन न्यू सगन गौतां क्लब,गड़गड़डांगा के तरफ से आयोजित किया गया।
जिसमें विजेता और उप विजेता को शील्ड दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत सदस्य सुबीर बनर्जी, अधिकारी सिद्धार्थ मंडल, उतम मंडल के द्वारा आदिवासी मुखिया सुधन हँसदा , डॉक्टर विनोद महतो, बबुई मंडी ,पिन्जु मंडी, समेत ग्रमीण उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View