आजाद क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से
लोयाबाद आजाद क्लब के तत्वावधान में बांसजोड़ा आजाद क्लब सोमवार से स्व विजय सिंह व प्रमोद सिंह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।
उद्घाटन मैच में सिउली शिव हरि क्लब दुर्गापुर (बंगाल) और बाबा मशान क्लब कनकनी के बीच खेला गया।टाई ब्रेकर में बाबा मशान क्लब ने 5-4 से सिउली शिव हरि क्लब को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रर्दशन किया। अंत तक तक दोनों टीम के कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका।
प्रतियोगिता का उद्घाटन निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया तथा खिलाड़ियों से परिचय लिया। मंच का उद्घाटन बांसजोड़ा कोलियरी के पीओ एस मांझी ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आजाद क्लब के अध्यक्ष रामाशंकर महतो सचिव शंकर तूरी विजय यादव मनोज कुशवाह राजकुमार महतो संजय सिंह शंकर प्रमाणिक बबलू अंसारी अमित साहनी बबलू रवानी विजय महतो सचिन कुमार राहुल मिर्धा दीपक पांडे चंद्रदीप तूरी राहुल पासवान प्रिंस कुमार आदि सक्रिय कर रहे हैं ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View