वारिया स्टेशन पर फुटओवरब्रिज को लेकर स्थानीय लोगो ने किया प्रर्दशन

दुर्गापुर -बुधवार की सुबह वारिया स्टेशन में फूट ओवरब्रिज की मांग पर इलाके के स्थानीय लोग व विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्टेशन के बाहर प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के बाद लोगों ने एक ज्ञापन पत्र स्टेशन प्रबंधक को सौंप। स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय विधायक विश्वनाथ पाड़ियल, बस्ती जन कल्याण समिति के अलावा दुर्गापुर नगर निगम के पाँच नंबर बोरो चेयरमैन लोकनाथ दास भी मौजूद थे। विधायक विश्वासनाथ पाड़ियल ने बताया कि कर्ई सालों से स्थानीय लोगों की मांग है कि वारिया स्टेशन में एक फूट ओवरब्रिज का निर्माण रेल प्रबंधन के ओर से किया जाए ।
उन्होंने कहा विषय को लेकर आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक,दुर्गापुर नगर निगम के मेयर,संसद व मंत्री बाबुल सुप्रियो को लिखित पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की गई है ।लेकिन अब तक लोगों की मांग पूरा नहीं किया गया ।उन्होंने कहा फूट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोग जान जोखिम में डाल कर रेल लाईन पर कर रहे है ।स्कुली बच्चे भी बेखोफ़ हो कर रेल लाईन पर करते हुए देखा जा रहा है ।बीते तीन वर्ष पूर्व एक स्कूली बच्चे कुलदीप चौधरी की मौत रेलवे लाईन क्रोस करने के वजह से हो गया था ।उन्होंने कहा कि फूट ओवरब्रिज का निर्माण जल्द निर्माण नहीं किया तो इस बार प्रर्दशन बल्कि रेल रोको अभियान चलेगा ।इस दौरान दिलीप मंडल,उमा कांत चौधरी, सुदामा चौधरी,पवन चौधरी,रंजीत चौधरी,मनोज जयसवाल,हीरा साव मौजूद थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View