ईसीएल के मिशन सुदेश मितवा के तहत पाण्डेश्वर में गरीबों दिया जा रहा है राशन
पांडेश्वर । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉकडाउन में गरीबों और जरूररतमन्दों के बीच ईसीएल सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा द्वारा शुरू किया गया मिशन सुदेश मितवा खूब कारगर साबित हो रहा है ।
पांडेश्वर क्षेत्र द्वारा बीरभूम जिला के काकड़तल्ला कोलियरी इलाकों में गरीबों तबके के लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्मिक विभाग के स्वर्णकमल मुखर्जी बाबन के देख-रेख में करीब 200 परिवारों को खाद्य सामग्री दिया गया ।
डालूरबांध के आमबगान में भी सुदेश मितवा के तहत गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार थाना प्रभारी संजीव दे और समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान ने वितरण किया ।
सीएसआर अधिकारी ने कहा कि पूरे ईसीएल में इस कोरोना महामारी और लॉकडाउन में चिन्हित गरीब इलाकों में जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है और यह कार्यक्रम चलता रहेगा ।
थाना प्रभारी ने ईसीएल की इस सेवा भावना की सराहना किया और कहा कि सही लोगों तक इसका लाभ मिलना चाहिए तभी ये मिशन कामयाब होगा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View