जिला जजों की तरफ से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया
(पश्चिम बर्धमान , पश्चिम बंगाल )। आसनसोल उतर विधानसभा के कन्यापुर फांड़ी अंतर्गत सराग्डीह के भुईयाँ पाड़ा एवं ब्लू फैक्ट्री के इलाकों में पश्चिम बर्द्धमान जिला के न्यायाधीश की तरफ से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी।
पश्चिम बर्द्धमान जिला के न्यायाधीश कौशिक भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने में सरकार की मदद करें । साथ ही सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिए गए निर्देश को भी पालन करें । लॉकडाउन के चौथा चरण में जनता का क्या हाल है ये हम बखूबी जानते हैं । दैनिक मजदूरों को इस लॉकडाउन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब और असहाय लोगों की जो स्थिति है, उसको देखते हुये हमलोगों ने ये कदम उठाया है। जब तक लॉकडाउन की स्थिति रहेगी तब तक हमलोग न्यायाधीश, वकीलों की सहायता से जो हो सकेगा वो गरीब और असहाय लोगों की मदद करेंगे ।
इस मौके पर उपस्थित थे पश्चिम बर्द्धमान एडीजी साकेत कुमार झा, सीजेएम संदीप चक्रवर्ती, जुडिशियेल मजिस्ट्रेट प्रान्तीक रन्जन बोस, जुडिशियेल मजिस्ट्रेट शौरभ राय, रामकृष्ण मिशन के महाराज , नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी कन्यापुर फांड़ी प्रभारी देबेन्दू मुखर्जी, चंद्रशेखर कुंडु सहित अन्य अधिकारी ।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View