राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए आज से खुलीं स्कूलें
सालानपुर। लम्बे समय के बाद राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार कोरोना के सभी नियमों के पालन करते हुऐ में शुक्रवार से 9 से 12 तक की कक्षाओं को खोलने की मंजूरी दी गई है।
राज्य सरकार के निर्देश अनुसार बच्चों के माता-पिता की अनुमति के बाद ही बच्चों की कक्षा आरम्भ होगी । पहले दिन सभी स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है, कक्षा शुरू होने से पहले प्रत्येक माता-पिता के साथ एक बैठक बुलाई गई एवं उन्हें सूचित किया गया कि छात्रों को सैनिटाइज़र, मास्क, टिफिन एवं पानी के बोतल के साथ ही स्कूल में भेजे । स्कूल में भी मास्क एवं सेनिटाइज़र की व्यवस्था होनी चाहिए , अगर कोई भी शारीरिक रूप से अस्वस्थ है तो घर में ही रहे ।
लम्बे समय के बाद स्कूल खुलने को लेकर एक छात्र ने बताया कि वे स्कूल खुलने से बहुत खुश हैं, भले ही थोड़ा डर है, अगर सभी सावधानियाँ बरती जाएं, तो डरने का कोई कारण नहीं है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View