भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, कई स्थानों पर लोगों को घरों के छतों पर लेना पड़ा आश्रय
गुलाब चक्रवात तूफान के कारण अंडाल के आस/पास सभी इलाकों में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई इलाकों के बिजली गुल है। नदी, नाले, सड़क घर सब बराबर दिख रहे हैं। लोगों के घरों में पानी घुस जाने से खाना-पीना सोना सब दुबर हो गया है। अंडाल साउथ बाजार सेनॉर्थबाजार को जोड़ने वाली पुल में जलजमाव के कारण दोनों ओर से आवागम पूरी तरह बाधित है। अंडाल सिंघारण नदी का पानी पल के ऊपरी सतह को छू कर गुजर रही । नदी के आस-पास के इलाके में लोग अपने घरों के छत पर आश्रय लिए हुए हैं।
थाना रोड, सकरा ग्राम के निचले इलाके में अधिकांश घर तालाब को सुखा कर घर बनाया गया फलतः वहाँ भी थोड़े से बारिश से भी बाढ़ जैसी हालात हो जाती है, अभी गुलाब चक्रवात तूफान के कारण इस इलाके में भी बजली काट दी गई है। रोड ,नाले बचे पोखर सारे एक सामान से दिख रहे हैं। इसी तरह की स्थिति आसनसोल के कुछ इलाकों में भी देखी जा रही है जहाँ कल रात से ही कई घरों में पानी घुस आए हुए हैं, जिससे हजारों लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
विज्ञापन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View