फिक्स्ड डिपॉजिट से साइबर अपराधियों ने उड़ाए लाखों रुपये
कोकोवेन थाना इलाके के एक व्यक्ति को साईबर अपराधियों ने शिकार बनाया और बैंक से 5 लाख रुपए गायब कर दिये। जिसका शिकायत थाने में किया गया है। जानकारी के मुताबिक कोकोवेन थाना के अंतर्गत श्यामपुर नडीहा उत्तरायण इलाका निवासी कृषाणु भुईंया का दुर्गापुर स्टेशन संलग्न स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। जहाँ उन्होंने 9,44,055 रुपया फिक्सड डिपोजिट किया था।
जिसकी मियाद आठ जनवरी वर्ष 2020 को पूरी होने वाली थी। लेकिन साइबर अपराधियों ने उसे भी निशाना बनाया और बैंक खाते से छह बार में 5.29 लाख रुपया गायब कर दिया। जिसका मैसेज कृषाणु के मोबाइल पर आने पर संदेह हुआ और उनकी होश उड़ गई। तुरंत अपनी पत्नी ऋतुपर्णा देवी को बैंक भेजा, जहाँ जाने पर उन्हें पूरी जानकारी मिली।
ऋतुपर्णा ने बताया कि हम जानते थे कि फोन से डेबिट कार्ड नंबर, ओटीपी नंबर से बैंक का पैसा अपराधी उठा लेते हैं, हमें यह नहीं मालूम कि फिक्स्ड डिपॉजिट का भी पैसा इस तरह से उठया जा सकता है। हम लोग पहले से ही सतर्क थे। इस बार बिना फोन के ही फिक्सड डिपोजिट पर साइबर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया।
बैंक में फिक्सड डिपोजिट के रुपया को गायब करने से चिंता है कि क्या पैसा हमें अब मिलेगा या नहीं। पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि जाँच पड़ताल की जा रही है अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

