पाँच हजार की आबादी डेढ़ माह से अंधकार में, दूर होने के आसार नजर भी नहीं आ रहैं
लोयाबाद 07 नंबर का अंधकार डेढ़ महीने बाद भी दूर होने के आसार नजर नहीं आ रही है। पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,कॉंग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंहसहित कई ट्रेड यूनियन के नेताओं द्वारा ट्रांसफार्मर मरम्मति पर पैरवी किया जा चुका है। लेकिन बीसीसीएल के अधिकारी टेक्निकल प्रोब्लम बताकर पलड़ा झाड़ ले रहे है। ज्ञात हो कि यहाँ करीब पाँच हजार की आबादी डेढ़ माह से अंधकार में डूबा हुआ है। एक एमबी (1000 केवीए)के ट्रांसफार्मर में खराबी होने से यहाँ के लोगों को इन हालातों से दोचार होना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर में खराबी के बाद कई दिनों बाद 07 नंबर से ट्रांसफार्मर मरम्मति के लिए उठाया गया।लेकिन ट्रांसफार्मर को कोलियरी वर्कशॉप में ले जाकर रख दिया गया।गर्मी में लोग परेशान है। एक एक पल कशमकश में गुजारने को मजबूर है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर तमाम जरूरतें पर पानी फिर जा रहा है
बजट के बाद होगा टेंडर
ट्रांसफार्मर मरम्मति के लिए अब बजट का इंतजार हो रहा है। बजट के बाद टेंडर होगा,फिर मरम्मति के लिए भेजा जाएगा। जानकारों की माने तो बजट इतना जल्दी आने को नहीं है।ऐसे में ग्रामीणों की पैरवी करने वाले नेताओं में भी सुस्ती आगयी है।
वैकल्पिक ट्रांसफार्मर की मांग
इधर ग्रामीणों का कहना है कि यह ट्रांसफार्मर 6600 से 550 वोल्ट का है। मरम्मति में काफी समय लगने के आसार नजर आ रहा है। प्रबन्धन इस ट्रांसफार्मर की जगह दूसरे ट्रांसफार्मर लगाए। गर्मी से हालात खराब है। प्रबन्धन जानबूझकर कर यहाँ के लोगों की उपेक्षा कर रहा है। मांग करने वालों में अमित चौहान, कामेश्वर चौहान, टेक्नारायण चौहान, सुजीत चौहान सज्जाद राशीद, अली रेजा, जावेद अफसर सलाउद्दीन अंसारी, सुरेश यादव, रणजीत साहनी, तामा सिंह, सोनू मोदी, आदि शामिल है।
नेताओं पर,अधिकारी भारी
लोयाबाद 07 नंबर के ट्रांसफार्मर के लिए पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ,बिहार जनता मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह, सीटू नेता मानस चटर्जी, साम्प्रदायिक सौहार्द का मशहूर चेहरा राम रहीम, मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद,एटक नेता मनोज चौहान,राकोमस के रवि चौबे,आदि ने ट्रांसफार्मर जल्दी लगवाने की मांग किया है ,लेकिन अधिकारी सभी के बातों को दरकिनार कर दिया।

Copyright protected