पाँच लोगों ने पार्क बनाने का बीड़ा उठाया,लोगों ने की तारीफ
लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप में ग्रामीण खुद पार्क बना रहे हैं।ताकि गाँव के लोगों का तनाव को कुछ कम कर सके। इस काम को करने का बीड़ा गाँव के पाँच लोगों ने उठाया है। इसमें दो शिक्षक,एक सरकारी नौकरी,एक मजदूर एक एवं सामाजिक व्यक्ति माने जाते है।
पार्क में पचास हज़ार खुद खर्च करने की योजना
ये पाँचों अपने पॉकेट से पार्क पर 50 हजार रुपये खर्च करने का मन बनाया है। जिसमें मुख्य रूप से कृष्ण कुमार,रवि कुमार,मुन्ना झा, शिवशंकर यादव, दिलीप यादव,गोला खान शामिल है। इन पाँचों की वजह से और लोग इस मुहिम में जुड़ रहे है। करीब दस मजदूर काम में लगे हुए है। करीब 12 हजार स्क्विर फीट की इस जगह में पार्क सौंदर्यीकरण के लिए शुद्ध देशी चीजे स्थापित करने की योजना है।
ग्रमीण को किसी मशीहा का इंतजार
सरकारी उदासीनता का हवाला देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में करीब पाँच हजार की आबादी है। निगम शहरी क्षेत्र होने के बाद भी,एक भी जगह ऐसा नहीं जहाँ लोग सकून से कुछ वक्त बिता सके। गाँव के लोग हाइपर टेंशन में जीने को विवश है। तरह-तरह के बीमारी के शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा एक कोशिश है कि लोगों का तनाव कुछ कम कर सके। ग्रमीण कहते है इसमें संसद विधयाक या धनबाद नगर निगम इसमें हमलोगों का सहयोग करे।
पावर हाउस में पानी का फौव्वारा प्लांट बना खण्डर
बताया जाता है कि कभी बिजली उत्पादन के लिए जाने वाले पावर हाउस में पानी का फौव्वारा प्लांट इस समय केवल एक खंडहर के अलावे कुछ भी नहीं है। इसी जगह को सफाई और सौंदर्यीकरण कर पार्क बना कर दीवार में रंग रोगन वा स्ट्रीट लाइट लागने की योजना है।

Copyright protected