मछली गाड़ी लूटने वाले चौपारण इटखोरी के पांच अपराधी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने दी त्वरित कार्रवाई का निर्देश
चौपारण थाना पुलिस ने मछली गाड़ी लूटकांड मामले में चौपारण और इटखोरी प्रखण्ड के पांच अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा व थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर के नेतृत्व में चौपारण पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मामले को मात्र दो घण्टे में ही उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की।
सियरकोनी के जीटी रोड में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
इस सम्बंध में रविवार को बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा ने प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार की रात लगभग सावा दस बजे चौपारण थाना अन्तर्गत सिरयकोनी के पास जी० टी० रोड के किनारे अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक मछली लदे पिकअप वाहन सं डब्लू बी 37ई-1562 को लूटकर भागने की घटना प्रतिवेदित हुआ है। इस संबंध में बलेनो पिकअप के उपचालक प्रदीप ढीबर पिता- अमर ढीबर ग्राम नमोपारा थाना आसनसोल,वर्दवान पश्चिम बंगाल के फर्दब्यान के आधार पर चौपारण थाना काण्ड सं- 197/ 23 दर्ज कर पूछ-ताछ के क्रम में उक्त पिकअप वाहन के उपचलाक के द्वारा बताया गया कि के पश्चिम बंगाल से मछली लोड कर पटना जा रहे थे इसी बीच केन्दुआ मोड़ के पास से बलेनो कार सं0- जेएच O2ए वाई- 6020 पर सवार अपराधकर्मी द्वारा मेरे गाड़ी को पीछा करते हुए सियरकोनी के पास ओभरटेक कर आगे अपना बोलेनो लगा दिया तथा चालक को मारपीट कर बेहोस कर दिया और मुझे भी मारपीट कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ईंटखोरी की तरफ भाग गये। उक्त घटना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने दी त्वरित कार्रवाई का निर्देश
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए लूटे हुए पिकअप की बरामदगी एंव इस घटना में संलिप्त अपराधकर्नियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक बरही, थाना प्रभारी चौपारण, एंव चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी /बल के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मियो के भागे हुए दिशा में पीछा करते हुए छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में घटना के महज दो घंटे के अन्दर में काण्ड का सत प्रतिशत उद्दभेदन करते हुए लूटे हुए पिकअप की बरामदगी किया गया एंव काण्ड में प्रयुक्त किये गये बलेनो कार को जप्त किया गया तथा इस काण्ड में संलिप्त सभी पाँचो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इनके पास से विभिन्न कम्पनियों के लुटे गए 4 मोबाइल , और लुटे गए पिकअप के साथ लूटकांड में प्रयुक्त बोलेनो को जप्त किया गया।
काण्ड में इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
उक्त लूटकांड की घटना में मिथलेश कुमार पिता प्रेम महतो ग्राम बेला, थाना चौपारण,सरवन कुमार पिता सुधिर महतो ग्राम बेला थाना चौपारण, सुरज कुमार पिता नंदलाल दांगी सा0 सुजी थाना चौपारण जिला हजारीबाग, अनिल नारायण गुप्ता पिता नारायण हलुआई ग्राम इटखोरी थाना- इटखोरी,नितिश कुमार दांगी पिता विजय कुमार दांगी ग्राम इटखोरी जिला- चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में पुनि जगलाल मुण्डा, बरही अंचल, पु०अ०नि० शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, पु०अ०नि० अरविन्द साव चौपारण थाना , पु0अ0नि0 संतदेव कुमार, चौपारण थाना
सहित चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View