माँ भद्रकाली मंदिर में जलार्पण को पहुँचे पाँच बच्चे नदी में डूबे, तलाश जारी
जलार्पण को ले पहुँचे पाँच बच्चे नदी में डूबे, तलाश जारी
चतरा : ऐतिहासिक नगरी माँ भद्रकाली मंदिर में सहस्र शिवलिंग पर जलार्पण को ले इटखोरी पहुँचे सात बच्चे स्नान करने के दौरान महाने स्थित उत्तरवाहिनी नदी में डूब गए। जिनमें से दो बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि अन्य पाँच बच्चों की तलाश जारी है।
परिजनों को अनहोनी की चिंता सताने लगी
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची इटखोरी थाना स्थानीय मछुआरों के सहयोग से नदी में डूबे बच्चों के तलाश के लिए राहत बचाव कार्य चला रही है। हालांकि बच्चों के नदी में डूबे करीब छः घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है ऐसे में परिजनों को बड़ी अनहोनी की चिंता सताने लगी है।
हजारीबाग जिला महराजगंज से आये थे जलाभिषेक करने
जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण थाना क्षेत्र के महराजगंज इलाके से श्रद्धालुओं का एक जत्था जलाभिषेक को ले भद्रकाली आया था। इसी दौरान जलार्पण से पूर्व सभी श्रद्धालु नदी में स्नान करने लगे। स्नान करने के दौरान ही नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण स्नान कर रहे सभी सात बच्चे पानी की तेज धार में बहने लगे। बच्चों को बहता देख परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद तत्काल मौके से दो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया जबकि अन्य पाँच बच्चे पानी में डूब गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पीताम्बर सिंह खैरवार व थाना प्रभारी अशोक राम मौके पर पहुँचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।
एन डी आर एफ के साथ-साथ स्थानीय मछुआरे भी कर रहें हैं तलाशी
स्थानीय मछुवारों के दल को बच्चों के तलाश में नदी में उतारा गया है। इधर बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार नदी में डूबे पाँच बच्चों में से दो बच्चे आपस में सगे भाई हैं। घटना की सूचना पाकर नदी के दोनों ओर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। पूर्व विधायक बरही अकेला यादव ने डीआईजी पंकज कंबोज से फोन पर बात की। पंकज कंपोज ने बताया कि रांची से NDRF की टीम रवाना हुई है तीन घंटे में वे लोग पहुँच जाएँगे। समाचार लिखे जाने तक बच्चों की तलाश जारी थी।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View