दुर्गापुर में तृणमूल छात्र नेता के घर में पेट्रोल बम फेंके जाने से लगा आग, आरोप बीजेपी पर
दुर्गापुर । दुर्गापुर में तृणमूल कॉंग्रेस छात्र नेता के घर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल बम फेंके जाने से विस्फोट होकर घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखे सामान और पशु जल गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुर्गापुर नगर निगम के 18 नंबर वार्ड के निशान हॉट बस्ती में तृणमूल कॉंग्रेस छात्र नेता दिनेश मांझी के घर मेें शुक्रवार संध्या अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। जिससे विस्फोट होकर घर में आग लग गई। आग लगते देख स्थानीय लोग बुझाने लगे। उस समय तृणमूल कॉंग्रेस छात्र नेता दिनेश मांझी अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी दिनेश ने घर में अचानक आग जलते देखा। दिनेश का आरोप है कि हम जब घर में आए तो बीजेपी कर्मियों को आग बुझाते हुए देखा। मुझे संदेह हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।
मौके वारदात पर पुलिस और कांबेट फोर्स घटनास्थल पर पहुँची। छात्र नेता दिनेश मांझी ने पुलिस के पास घटना में शामिल कई बीजेपी कर्मियों के विरुद्ध लिखित आरोप किया। स्थानीय बीजेपी नेता रजत कुमार मल्लिक ने घटना की निंदा की है।
संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता,बुदबुद

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View