बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत
बर्द्धमान । पूर्व बर्द्धमान जिले के जिला अस्पताल बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के राधा रानी ब्लॉक के कोविड-19 वार्ड में शनिवार को तड़के अचानक आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई है, जिससे मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई. मरीज की पहचान गलसी थाना क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय संध्या मंडल के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के करीब 5:00 बजे बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के राधा रानी ब्लॉक के कोविड-19 वार्ड में एक मरीज के बेड में लगा मच्छरदानी के अंदर आग लग गई, आग लगने के बाद आनन-फानन में अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में स्थांतरित किया गया।
मौके पर पहुँची दमकल के एक इंजन ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोरोना वार्ड में कुल 4 मरीजों का इलाज चल रहा था। इनमें से एक मरीज 60 वर्षीय संध्या मंडल की मौत हो गई।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View